नई दिल्ली।  ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म “लक्ष्मी बम” अब डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। लॉकडाउन के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी। अब फिल्म निर्माता फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने वाले हैं।

अमिताभ बच्चन और आयुषमान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सीताबो’ का जल्द ही डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है। यह बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ भी हॉटस्टार पर डिजिटली रिलीज़ होगी।

विश्लेषक ने आगे बताया कि कुछ प्रोडक्शन का काम अभी भी लक्ष्मी बम के लिए लंबित हैं, इसलिए यह अगले महीने में रिलीज नहीं होगी। रिपोर्ट उस आंकड़े को भी बताती है जिस पर इस फिल्म के डिजिटल राइट्स बेचे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘आमतौर पर एक बड़ी फिल्म के डिजिटल राइट्स अधिकतम 60-70 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमतों पर बेचे जाते हैं, लेकिन चूंकि यह फिल्म रिलीज नहीं होगी और सीधे डिजिटल पर नजर आएगी, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक बड़ी कीमत हासिल की है।