चीनी आक्रामकता के खिलाफ भारत ने लद्दाख क्षेत्र में अतिरिक्त 30 हजार जवानों की तैनाती की हुई है। मगर अब सेना के सामने दुश्मन के अलावा अत्यधिक ठंड से निपटने की भी चुनौती सामने है। इसी के तहत भारतीय सेना जल्द ही ऐसे टेंट खरीदने वाली है, जो जवानों को ठंड से बचा सकें।
वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों का मानना है कि भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध सितंबर-अक्तूबर तक जारी रह सकता है। सेना के उच्च सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि यदि इस समय चीनी सैनिक पीछे हट भी जाते हैं तो हम भविष्य को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते। हमें यहां पर हमेशा सावधान रहना होगा इसलिए हम पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अत्यधिक ठंड के मौसम में रहने के लिए हजारों टेंट लगाने के आदेश देने वाले हैं।
सूत्रों ने कहा, ‘सीमा पर सभी हथियार और गोला बारूद के अलावा, हमारी आपातकालीन खरीद का प्रमुख ध्यान सैनिकों को आवास प्रदान करने पर होगा।’ चीनी सैनिकों ने सर्दियों के लिए विशेष टेंट लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं भारतीय पक्ष में इस तरह के टेंट और संरचना सियाचिन ग्लेशियर पर लगाए जाते हैं। इनमें से कुछ का प्रयोग पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में किया जाएगा। हालांकि हमें ज्यादा संख्या में टेंट की जरूरत है।