आजमगढ़। अस्पताल आने वाले सर्जरी या गंभीर रोगों के इलाज में कोई बाधा न हो इसके लिए जिला अस्पताल में ट्रू-नॉट मशीन लगाई गई है। इससे पहले कोविड-19 की जांच की जाती है। मशीन से निगेटिव मरीजों की तो तुरंत पुष्टि हो जाती थी, लेकिन पॉजिटिव आने पर मरीज का सैंपल जांच के लिए लैब भेजना पड़ता था। अब जिला अस्पताल में इसी मशीन से संक्रमण की पुष्टि के लिए एक नई कंफर्मेटिव किट भेजी गई है। इस किट से यहीं पर मरीज में कोरोना संक्रमण है कि नहीं इसका पता चल जाएगा।
नई कंफर्मेटिव किट से जिला अस्पताल में कोरोना संक्रण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मरीजों को भी लाभ होगा। पहले पॉजिटिव की पूरी पुष्टि नहीं होने पर मरीज को कहां रखा जाए। इसके लेकर स्वास्थ्य विभाग परेशान रहता था। जिला अस्पताल में ही संक्रमण का पता होने पर मरीज को तुरंत आइसोलेट किया जा सकता है। बृहस्पतिवार को फूलपुर के अंबारी में मुंबई से आए एक मरीज में इसी किट से संक्रमण की पुष्टि की गई।