दुनिया में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण लोग साधारण सी खांसी आने पर भी डॉक्टर के पास पहुंच जा रहे हैं। लेकिन आप इससे घबराइए नहीं, इसका बहादुरी से सामना कीजिए।
इस समय अचानक से मौसम बदल रहा है, ऐसे में बुखार, खांसी, जुकाम और गले में खराश हो सकती है। ये कोरोना वायरस के लक्षण होने के साथ- साथ आम लक्षण भी हैं। इसलिए अपने मन में ये बात बिलकुल भी न लाइए कि आपको कोरोना हो गया है।
इस तरह के लक्षण लंबे समय तक हैं, तो घरबराएं नहीं और ये न समझे कि आप कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। मौजूदा समय में भारत में कोरोना वायरस का कोई आउटब्रेक नहीं मिल पाया है, ये आम फ्लू के लक्षण हैं, जिसमें कोरोना वायरस से डरने की कोई भी आवश्यकता नहीं है