बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस बीते दिनों अभिनेता सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में क्वारंटीन होने की वजह से चर्चा में थीं। वह वहां रहकर अक्सर तस्वीरें लेती और वीडियो बनाती रहती थीं और इन्हें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती थीं। अब एक बार फिर से जैकलीन फर्नांडिस चर्चा में हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वह घबराहट और व्याकुलता महसूस से रही हैं।
जैकलीन फर्नांडिस फिल्मों के अलावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। वह अक्सर तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। इस बार जैकलीन फर्नांडिस ने अपना खास वीडियो साझा कर खुलासा किया है कि वह बीते कुछ हफ्तों से अजीब तरह की घबराहट से गुजर रही हैं। इस बात की जानकारी जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया के द्वारा दी है।