उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यूपी में संक्रमितों की संख्या 9815 हो गई है। यूपी में शुक्रवार को एक दिन में अधिकतम 502 मरीज मिलने का रिकार्ड बना है। अभी तक एक दिन में 378 मरीज 31 मई को मिले थे। मेरठ में कोरोना से 33वीं मौत हो गई है। यूपी में कुल 258 की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद में अब तक कुल 140 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 67 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब जिले में 71 सक्रिय केस है। जिनका अलग- अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।