उत्तर प्रदेश में कानपुर के सरसौल ब्लॉक के रामनगर और पताखेड़ा गांव में दो मासूम बच्चों की शुक्रवार को मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को टीका लगने के बाद विटामिन ए की खुराक दी गई थी। एक की उम्र 3 माह तथा दूसरे की 6 माह बताई जा रही है।

पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा का कहना है कि टीके की जांच कराई जाएगी। जिस बैच के टीके बच्चों को लगे थे, उसे लगाने पर रोक लगा दी गई है। बच्चों का कोरोना टेस्ट होने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
गुरुवार से पूरे प्रदेश में बच्चों को विटामिन ए की खुराक देने का अभियान शुरू किया गया था। रामनगर गांव के गंगा राम के 3 माह के बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई थी। पताखेड़ा गांव के बड़े साहू के 6 माह के बेटे शिवांशु को टीके लगाए गए थे।