आजमगढ़ जिले की फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजापुर गांव में मंगलवार को ट्रक से बालू उतारते समय किशोर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट से उसके शरीर में आग लग गई और वह ट्रक पर बुरी तरह झुलस गया। मौके पर ही किशोर की मौत हो गई। शव का पंचनामा बनवाकर परिवारवालों को सौंप दिया गया। परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया।
फ़ूलपुर क्षेत्र के खोजापुर गांव निवासी दीपक (17) पुत्र विजई मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को पास ही में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर ट्रक से बालू उतारने गया था। करीब 12 बजे दीपक बालू उतारने के लिए ट्रक पर चढ़ गया। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया।
करंट की चपेट में आने से दीपक की शरीर में आग लग गई। जलते हुए वह ट्रक पर ही गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। दीपक की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था।