आजमगढ़। डीएम राजेश कुमार और एसपी त्रिवेणी सिंह ने सोमवार को एल-3 अस्पताल मेडिकल कालेज चक्रपानपुर का निरीक्षण किया। इसमें आजमगढ़ के 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती थे जिसमें एक मरीज आईसीयू में था, शेष मरीज की हालत ठीक है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आईसीयू में भर्ती मरीज खरिहानी क्षेत्र का है। उसे कुछ परेशानी है। दो मरीजों से बातचीत की गई। मरीजों ने बताया कि उन्हें डाक्टरों व स्टाफ का सहयोग मिल रहा है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने बताया कि 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 30 मरीजों का सैंपल दूसरी बार जांच के लिए गोरखपुर लैब में भेजा गया है। डीएम ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देश दिये कि मरीजों का उपचार प्रोटोकाल के अनुसार कराना सुनिश्चित करें और जो अनुमन्य सुविधाएं हैं, उन्हें उपलब्ध कराएं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। एसडीएम सदर राघवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
दो मरीजों की दोबारा रिपोर्ट पॉजिटिव आई
आजमगढ़। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कालेज में उपचाराधीन दो मरीजों की जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है। अब दो दिन बाद इनकी तीसरा सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।