देश में कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले दो हफ्तों में मरीजों का आंकड़ा दोगुने से अधिक हो गया है. 13 मई 2020 को देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 74 हजार 281 थी, जो अब बढ़कर डेढ़ लाख से अधिक हो गई है. वहीं, 13 मई तक 2415 लोगों की मौत हुई थी, जो अब 4337 हो गई है.