वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से आज दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार फिर बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 86.47 अंक ऊपर 38614.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.20 फीसदी ऊपर 23.05 अंकों की तेजी के साथ 11408.40 के स्तर पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुझान के बाद भी विदेशी विनिमय बाजर में उतार-चढ़ाव के बीच रुपये की विनिमय दर बुधवार को छह पैसे गिरकर प्रति डॉलर 74.82 पर बंद हुई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.71 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान रुपया एक समय 74.67 तक मजबूत हो गया था पर यह तेजी बरकार नहीं रह सकी। स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर एक समय 74. 93 तक हल्की हो गई थी। अंत में रुपया प्रति डॉलर छह पैसे हल्का पड़ कर 74.82 पर बंद हुआ। मंगलवार को विनिमय दर 74.76 पर बंद हुई थी।