अमेरिकी फेडरल रिजर्व के निराशाजनक आर्थिक परिदृश्य की बात कहने के बाद वैश्विक बाजारों में निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं, जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला और आज दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार भारी गिरावट पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 394.40 अंक नीचे 38220.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.84 फीसदी नीचे 96.20 अंकों की गिरावट के साथ 11312.20 के स्तर पर बंद हुआ।
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के चलते रुपया गुरुवार को 20 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75 रुपये के स्तर से नीचे बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए अर्थव्यवस्था पर इसके गहरे प्रकोप के संकेत दिए हैं।