गुजरात के द्वारका जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है। द्वारका में पानी में डूबकर तीन किशोरों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। द्वारका में बेकार पड़ी पत्थर की एक खदान में पानी से भरे तालाब में तीन किशोर समेत चार लोग डूब गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों किशोर रिश्ते में भाई थे। खम्भालिया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों किशोर धरमपुर गांव के पास स्थित खदान में पानी से भरे तालाब में नहाने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि पानी में घुसते ही वे डूबने लगे।
अधिकारी ने बताया कि वहां से गुजर रहे उनके 55 वर्षीय रिश्तेदार ने मदद के लिए उनकी चीख पुकार सुनी। उसने उन्हें बचाने के लिए तलाब में छलांग लगा दी लेकिन वह भी उनके साथ डूबने लगा। तीनों किशोरों की आयु 15 से 19 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की एक टीम ने बाद में उनके शव निकाले जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए खम्भालिया में एक सरकारी अस्पताल भेजा गया।