अपनी कॉमेडी और अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले दिग्गज अभिनेता जगदीप इस दुनिया में नहीं रहे है। 81 साल की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया है। जगदीप के निधन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहोल है। हर कोई उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। जगदीप न केवल शानदर कलाकार थे बल्कि उनका सिनेमा में खास योगदान भी रहा था।
हिंदी सिनेमा में खास योगदान के लिए जगदीप को पिछले साल आईफा अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया था। उन्हें हिंदी सिनेमा में अपने शानदार योदगान के लिए आईफा अवॉर्ड्स के आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा का पुरस्कार दिया था। इस पुरस्कार को लेने के लिए जगदीप व्हीलचेयर से स्टेज गए थे। उनके निधन के बाद एक बार फिर से आईफा अवॉर्ड्स की उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।