दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। सुबह से निकली तेज धूप और उमस के बाद दोपहर में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है। वहीं तेज बारिश से जगह-जगह जलमाव हो गया है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राजधानी में रविवार को बदरा छाए रहे, लेकिन बिना बरसे ही लौट गए। इस वजह से दिल्लीवासियों की बारिश की चाहत अधूरी रह गई। हालांकि, आगामी 18 और 19 अगस्त को राजधानी में आंशिक रूप से बारिश होने की संभावना है। जिससे राजधानीवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है।