कई दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में के आसमान में काले बादल छाए हैं और कई इलाकों में हल्की व तेज बारिश भी हो रही है। बीते कई दिनों से गर्मी और उमस से बेहाल दिल्ली-एनसीआर वासियों को बारिश होने से राहत मिलेगी।

बारिश से पहले आसमान में काले बादल छा गए और मेघ भी गरजे। हालांकि एनसीआर के कई इलाके अब भी ऐसे हैं जहां बारिश नहीं हो रही है, लेकिन अनुमान है कि आज सभी जगहों पर बारिश होगी।