दिल्ली-एसनीआर में बीती रात से ही बारिश हो रही है, जिससे यहां का तापमान जरूर कम हो गया है लेकिन पेड़ गिरने, जगह-जगह जलभराव होने और ट्रैफिक जाम से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेड़ गिरने व जलजमाव से कई रास्ते डायवर्ट भी कर दिए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा आदि इलाकों में रातभर बारिश के बाद गुरुवार सुबह भी बारिश जारी रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे तक पालम वेधशाला में 86 और सफदरजंग मौसम केंद्र में 42.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार बुधवार शाम तक शहर में अगस्त में होने वाली बारिश की तुलना में इस साल अब तक 72 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। पिछले 10 साल में यह सबसे कम बारिश है।