राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। दिल्ली में मंगलवार दोपहर को अचानक छाए काले बादलों के कारण घना अंधेरा हो गया, जिसके बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। वहीं आसपास के कई इलाकों में भी बादल जमकर बरसे।
गाजियाबाद और गुरुग्राम में तेज वर्षा और ठंडी हवाओं से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि गुरुग्राम में बारिश के बाद लोगों की परेशानियां बढ़ गईं। कुछ ही देर की बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया।
सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं दिल्ली और नोएडा में काले बादल छा गए हैं।