राजधानी में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड -19 अस्पतालों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वे अपने यहां मौजूद सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था करें।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में तेज गति से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अब सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होनी जरूरी है। इसलिए कोविड अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां मौजूद सभी बेड पर जल्द से जल्द पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था हो।

दिल्ली सरकार का बेशक 30 जून तक 15,000 कोविड बेड की जरूरत होने का अनुमान है, लेकिन सरकार 20 जून तक इतने बिस्तर तैयार करने की योजना पर काम कर रही है। इसके लिए बैंक्वेट हॉल, होटल, मोटल समेत खेल के मैदानों तक में कोविड का बुनियादी ढांचा तैयार हो रहा है।