दिल्ली में गुरुवार को एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना जांच शुरू कर दी गई। पहले दिन 7000 लोगों की जांच की गई और महज 30 मिनट के अंदर कुछ लोगों को रिपोर्ट दे दी गई, जबकि कुछ को मैसेज के माध्यम से शुक्रवार को भेजी जाएगी। वहीं आरटी पीसीआर किट से 13000 जांच हुई, जिसे मिलाकर गुरुवार को कुल 20,000 लोगों के टेस्ट हुए।
इस खबर के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा, अब दिल्लीवासियों को टेस्ट कराने में कोई परेशानी नहीं होगी। आने वाले दिनों में इससे भी बहुत ज्यादा टेस्टिंग की जाएगी।
केंद्र ने उपलब्ध कराई है 50 हजार किट
केंद्र सरकार के आदेश के बाद बुधवार को दिल्ली में 50 हजार किट उपलब्ध कराई गई थी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई हैं। राजधानी में फिलहाल प्रति 10 लाख की आबादी पर 20,000 लोगों की जांच हो रही है। इन किट से जांच में काफी तेजी आएगी। दिल्ली सरकार का लक्ष्य 6 लाख तक जांच करने का है।