दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीते एक सप्ताह में मरीजों के ठीक होने की दर कम हो गई है। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर ने भी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। शुक्रवार को 5,947 लोगों की जांच में ही 2,137 संक्रमित मिले। यानी संक्रमण दर करीब 35 फीसदी रही और जांच में हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिला। इससे पहले गुरुवार को संक्रमण दर करीब 35 फीसदी थी।

गौरतलब है कि तीस मई और 11 जून के बीच जो आंकड़े सामने आए हैं वो दिखाते हैं कि दिल्ली में संक्रमण की दर 21 प्रतिशत बढ़ गई है और रिकवरी रेट आठ प्रतिशत की दर से कम हो गया है।
दिल्ली में 1 जून से लेकर 11 जून तक कराई गई एक जांच में यह बात सामने आई है कि करीब 58 हजार लोगों में से 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित थे, जिसकी वजह से जून में संक्रमण की दर 25 प्रतिशत बढ़ गई।