दिल्ली में कोरोनो वायरस रोगियों के इलाज के लिए रेलवे का पहला आइसोलेशन कोच तैनात किया गया है। दिल्ली सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने 160 बेड के साथ 10 नॉन-एसी कोच और हेल्थकेयर स्टाफ के लिए एक एसी कोच वाली अपने आइसोलेशन कोच को लगाया है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं, कुल सक्रिय मामले 3083 हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 4891 मामले पूरी तरह ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं, 217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। हमारा रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत है: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद