बारिश के बाद दिल्ली के हौज खास स्थित आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम के अंदर पांच फुट लंबे सांप ने शरण ले ली, जिससे वहां कार्यरत कर्मचारियों में दहशतf फैल गई। वन्यजीव बचाव दल ने इसकी जानकारी दी।

एक कर्मचारी ने देखा कि सांप सीढ़ी के नीचे घुसा हुआ है। ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गैर-लाभकारी संगठन वन्यजीव एसओएस को तुरंत सूचित कर दिया और दो सदस्यीय बचाव दल जल्द ही मौके पर पहुंचा।
वन्यजीव एसओएस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी संभावित छिपने के स्थानों को बंद करने के बाद बचाव दल ने सांप को सुरक्षित निकाला। सांप को बाद में वापस जंगल में छोड़ दिया गया।