दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि बीती रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें बुखार और सांस लेने में भी तकलीफ थी, हालांकि इस वक्त उनकी हालत स्थिर है। लेकिन उन्हें अब भी बुखार है।
जानकारी के अनुसार बीते दो-तीन दिन से उनकी तबीयत ख्रराब थी और तकलीफ बढ़ने पर उन्हें राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी कोरोना जांच भी कराई गई जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।