दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ गई है। उनका कोरोना का इलाज राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उनका निमोनिया भी बढ़ गया है। वहीं बुखार अब भी है।
एक ओर जहां सत्येंद्र जैन को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की बात चल रही है, वहीं राजीव गांधी अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया है कि, इस समय सत्येंद्र जैन की हालत स्थिर है। अस्पताल से रेफर करने का अभी कोई विचार नहीं किया गया है।