सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शहर की गलियों में रोबोट सैनिटाइजेशन करता नजर आएगा। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) के स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस के छात्र ऐसे ही एक रोबोट को विकसित करने में लगे हुए हैं। यह छोटी गलियों और संकरे रास्तों में आसानी से सैनिटाइजेशन कर सकेगा।

प्रदेश में 17 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या, सभी गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध
विश्वविद्यालय के इन्फॉर्मेटिक्स डिपार्टमेंट में सहायक प्रोफेसर शुभी शर्मा इस काम में प्रमुख आविष्कारक की भूमिका निभा रही हैं। बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र नीला आडवाणी सह आविष्कारक के रूप में उनका साथ दे रहे हैं। आविष्कारों ने इस रोबोट का नाम सानी रोबो रखा है।
xt_share