बिहार में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों की मौत हो गई। वहीं, एसटीएफ के इंस्पेक्टर समेत दो जवान भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। लोकरिया पुलिस ने कहा कि बिहार के पशिम चंपारण जिले के बगहा इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बगहा के हरनाटांड़ स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में एसटीएफ और एसएसबी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ कई घंटों तक चली। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के हरनाटांड़ वन क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर एसटीएफ व एसएसबी की टीम की संयुक्त कार्रवाई की। हालांकि बारिश के कारण इस ऑपरेशन में काफी बाधा उत्पन्न हुई। पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जहां हुई वो इलाका घने जंगल से घिरा है और दुर्गम इलाका है।