आजमगढ़ जिले के दीदारगंज में उस समय हड़कंप मचा जब शारदा सहायक खंड 23 नहर के किनारे सफ़ेद रंग की बोरी में एक शव बरामद हुआ। बात 17 अगस्त की सुबह 9 बजे की है। इस वारदात की जानकारी दीदारगंज पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस भी इस घटना की गुथ्थी में उलझी हुई हैं।
मौके पर दीदारगंज थाने के एसआई अखिलेश चंद्र पण्डे के पहुंचते ही प्राप्त शव को दीदारगंज पुलिस को सौप दिया गया है।