राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जयपुर के निम्स अस्पताल से एक नोटिस जाकर कर पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनिल दवा का कोरोना के मरीजों पर परीक्षण करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। यह जानकारी शुक्रवार को एक अधिकारी ने दी।

जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कहा कि हमने बुधवार को नोटिस जाकर कर अस्पताल से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। अस्पताल ने दवा परीक्षण के बारे में ना तो राज्य सरकार को सूचित किया था और ना अनुमति ही मांगी थी।

फिलहाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स) के जवाब का इंतजार है। बता दें योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोरोनिल दवा लांच की थी और दावा किया गया था कि यह कोविड-19 को मात देने में सक्षम है।