आजमगढ़ : जिन दम्पत्तियों की कोद संतान सुख को तरसती है,सिर्फ वही इसका कष्ट महसूस कर सकते हैं लेकिन निसंतानों के इसी दर्द को समझकर न उमीदगी के लिए उम्मीद बनकर उभरा है डॉ रजनी तिवारी का हीरापट्टी के लच्छीरामपुर आजमगढ़ में स्थित मातृत्व वुमेंस हेल्थकेयर एंड आईवीएफ सेंटर। हज़ारो लाखों की सुनी गोदभर चुका है, एमबीबीएस एमएस -स्पेशलिस्ट इनफर्टिलिटी लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ रजनी तिवारी का यह आईवीएफ सेंटर। विजय सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ चिकित्सक के तौर पर कार्य कर रही है डॉ रजनी तिवारी। जिले के होनहार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर बी त्रिपाठी के विजय सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में ही संचालित है उनकी पुत्र बधु और डॉ मनीष त्रिपाठी की पत्नी डॉ रजनी तिवारी का मातृत्वआईवीएफ सेंटर। जिले और आस पास से यहां उम्मीद लेकर पहुंचने वाले दम्पत्तियों का ये एक बड़ा भरोसा हैं। नीचे दिए गए निम्नवत सुविधाओं से आप खुद जानिए मातृत्व वुमेंस हेल्थकेयर एंड आईवीएफ सेंटर के बारे में –
मातृत्व वुमेन हेल्थकेयर ऐंड आईवीएफ सेंटर की सुविधाए – प्रसूति पूर्व जांच की समस्याओं का इलाज -निसंतानता और पीसीओडी का सफल इलाज -नार्मल और सिजेरियन पद्धति द्वारा डिलेवरी की सुविधा -साथ ही पेनलेस आधुनिक प्रक्रिया से भी डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध है -दूरबीन विधि द्वारा बच्चेदानी का इलाज -बच्चेदानी और अंडेदानी का इलाज -महिलाओं में सफ़ेद पानी की शिकायत का सही उपचार -महामारी की शिकायत का इलाज -ब्रेस्ट में दर्द और गांठ का सफल इलाज – कैंसर की जांच इसके अलावा परिवार नियोजन की सलाह व् इलाज -महिलाओं में किसी तरह की भी स्वास्थ्य समस्या हो यहां डॉ रजनी तिवारी द्वारा बेस्ट इलाज दिया जाता है। यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध है। डॉ रजनी तिवारी पर हज़ारों माओं का भरोसा यूँ ही नहीं बना बल्कि यहाँ से अभी तक कई आईवीएफ सफल केस हुए हैं। जिसके बाद खुद अपनी जुबानी दम्पत्तियों ने अपनी ख़ुशी को जाहिर भी किया है, माँ बनने का सपना अब होगा पूरा,बस आपको अपनी निराशा को किनारे रख डायल करना है –8090364947 पर