नेपाली संसद के उच्च सदन ने गुरुवार को सर्वसम्मति से नए मानचित्र संशोधन विधेयक (कोट ऑफ आर्म्स) प्रस्ताव को पारित कर दिया. प्रस्ताव के समर्थन में 57 वोट पड़े जबकि खिलाफ या निरस्त के नाम पर कोई वोट नहीं पड़ा. बात दें, यही वह प्रस्ताव है जिस पर भारत और नेपाल के बीच नक्शा विवाद सामने आया है. यह प्रस्ताव पहले बुधवार को पारित होना था लेकिन इसे बढ़ाकर गुरुवार कर दिया गया था.

अभी हाल में नेपाल की प्रतिनिधि सभा ने राजनीतिक प्रशासनिक नक्शे से संबंधित एक विधेयक को मंजूरी दी थी. इसमें भारतीय जमीन के हिस्से शामिल किए गए हैं. इस पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. नेपाल की ओर से पारित संशोधित नक्शे में भारत की सीमा से लगे लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा इलाकों पर अपना दावा किया गया है. भारतीय नक्शे में ये सभी हिस्से उत्तराखंड में पड़ते हैं. बता दें, ये सभी इलाके भारत के लिए रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण हैं.