सलमान खान पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। यूजर्स नेपोटिज्म और गुटबाजी का आरोप लगाते हुए सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच सलमान ने आधी रात को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है।
सभी जानते हैं फिल्मों के अलावा सलमान फिटनेस को लेकर खूब मेहनत करते हैं। ऐसे में जैसे ही उन्हें वक्त मिलता है वो वर्कआउट में जुट जाते हैं। तस्वीर में सलमान अपने घर के जिम में नजर आ रहे हैं और वो फोन पर कुछ देख रहे हैं।