मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हिमाचल कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए। पत्रकारों को जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रारंभिक और उच्च शिक्षा विभाग में तैनात जलवाहकों का मानदेय 300 रुपये बढ़ा दिया है। अब जलवाहकों को 2700 रुपये मानदेय दिया जाएगाा। कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों में पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्कर्स के लिए नीति बनाने को भी मंजूरी दी है। 7852 पात्र बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।

मल्टी टास्क वर्कर छह घंटे काम करेंगे, इन्हें 31.25 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से अदायगी की जाएगी। मंत्रिमंडल ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच आपातकाल के दौरान 1-15 दिन तक जेलों में रहने वाले व्यक्तियों को प्रति माह 8000 दिए जाएंगे। 15 दिन से ज्यादा तक जेलों में रहने वाले व्यक्तियों को 12000 हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह राशि आंतरिक सुरक्षा अधिनियम और डीआईआर-डिफेंस ऑफ इंडिया के नियमों के तहत दी जाएगी।