PSEB 12th Result 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( PSEB ) ने मंगलवार को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर बारहवीं का रिजल्ट जारी किया। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 90.98 फीसदी रहा है। लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है। बारहवीं कक्षा में लड़कियों का पास पर्संटेज 94.82 फीसदी रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.99 फीसदी रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के शेष पेपर रद्द कर दिए थे। ऐसे में बारहवीं के परिणाम उन परीक्षाओं के आधार पर घोषित किए गए हैं, जो कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से पहले आयोजित हुए थे।