शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो रहा है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर उनकी अंत्येष्टि का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सारंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका के न्यू जर्सी में निधन हो गया था। वे 90 साल के थे। उनके परिजनों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली थी।