आजमगढ़। शहर के मुकेरीगंज मुहल्ले में रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक पति अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए तो किसी तरह महिला की जान बच गई। पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
मुकेरीगंज मुहल्ला निवासीन ओम प्रकाश साहू ठेला से फेरी कर सामान बेचने का काम करता है। वह अक्सर ही शराब के नशे में होकर विवाद करता रहता था, जिसके चलते पत्नी से भी विवाद होता था। रविवार की रात वह ठेला लेकर धर पहुंचा तो पत्नी को मां के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा करते देखा। इस पर वह आवेश में आ गया और पत्नी को खींच कर कमरें में ले गया और जिंदा जलाने का प्रयास किया। पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए तो महिला की जान बची। इस बीच किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर नशे में धुत्त पति को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद सोमवार की सुबह महिला वंदना अपने तीन बच्चों को लेकर मायके चली गई। शहर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।