प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात अम्फान से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीएम ममता बनर्जी भी थीं। इसके बाद उन्होंने सीएम व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और राज्य की सहायता के लिए एक हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार अम्फान से प्रभावित हुए लोगों के साथ है।
बशीरहाट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अम्फान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की तत्काल सहायता के लिए केंद्र सरकार 1000 करोड़ रुपये आवंटित करती है। मैं पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयों और बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि इस कठिन समय में पूरा देश आपके साथ खड़ा है। अम्फान के कारण हुए नुकसान और प्रभावित क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति को लेकर विस्तृत सर्वेक्षण करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक टीम भेजी जाएगी।’