भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच बुधवार को केवल पांच दिनों में, देश में कोविड-19 के मामले छह लाख से ऊपर पहुंच गए। ऐसा तब हुआ जब ताजा मामलों की वृद्धि दर के साथ-साथ पिछले एक लाख मामलों में मृत्यु दर में मामूली गिरावट देखने को मिली है।

26 जून को एक लाख मामलों की वृद्धि दर 3.6 प्रतिशत थी। ठीक इसी तरह इस अवधि के दौरान मृत्यु दर की वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत से घटकर 2.6 प्रतिशत रह गई। दो दिनों के अंतराल के बाद नए मामलों की संख्या 19,000 से ऊपर दर्ज किए गए। बुधवार को 19,684 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 605,068 पर पहुंच गई।
हालांकि बुधवार को कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 434 रही जो इससे एक दिन पहले 510 थी। भारत में अब तक वायरस के कारण 17,837 लोगों की मौत हुई है। भारत का सकारात्मक पहलू यह है कि यहां 359,671 लोग वायरस से लड़ाई जीतकर ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए।