राजस्थान में जारी सियासी उठापटक खत्म होने के आसार नजर आ रहे हैं। राजस्थान सरकार को गिराने की साजिश रचने और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से घिरे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक बार फिर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में है। दरअसल, पायलट ने अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है। दूसरी तरफ, राजस्थान कांग्रेस के विधायकों ने पायलट और बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच तल्खियां कम होती नजर आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, पायलट ने नया दांव खेलते हुए राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा है।