राजस्थान हाईकोर्ट में भाजपा नेता मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है। मदन दिलावर ने बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों के कांग्रेस में मर्जर के खिलाफ याचिका दायर की थी। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की ओर से कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल उनका पक्ष रख रहे हैं। हाईकोर्ट ने बुधवार को इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नोटिस जारी किया था।