देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों में फिर एक बार तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को 64,531 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 लाख 67 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 20 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।

Nurse wearing respirator mask holding a positive blood test result for the new rapidly spreading Coronavirus, originating in Wuhan, China

बुधवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,092 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 52,889 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 27,67,273 हो गए हैं, जिनमें से 6,76,514 लोगों का उपचार चल रहा है और 20,37,870 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.64 फीसदी हो गई है।