आजमगढ़। जनपद में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। लगातार नये मरीजों का सामने आना जारी है। स्वास्थ्य महकमा कवायद नकाफी साबित हो रही है। गुरुवार को भी जनपद में कुल 88 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये अब तक एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है। इसमें अहरौला ब्लाक में 10 बूढ़नपुर और आसपास में सात तो सगड़ी के आसपास आठ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एनएच निर्माण में लगी कंपनी गायत्री प्रोजेक्ट के बाद अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगी पीएनसी के भी तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
जनपद में गुरुवार को रामलीला मैदान फूलपुर में हुई 57 लोगों की जांच में चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक यूबीआई का कर्मचारी और एक मुड़ियार निवासी पत्रकार के साथ ही दो महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही कस्बे में एक और मिला है। अहरौला ब्लाक में 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें लेदौरा गांव में तीन, शम्साबाद गांव मे चार लोग, कंदरी गांव में तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक गांव जमीन में मिला है। 72 लोगों की जांच एंटीजेन किट से हुई। सौ लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर की जांच के लिए जांच जनपद पर भेजी गई। बूढ़नपुर के अतरैठ बाजार में सात वर्ष की बालिका समेत सात कोरोना पॉजिटिव मिलने से क्षेत्र में दहशत का आलम है।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share