प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लद्दाख दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जवानों को संबोधित किया। अपने संबोधन के जरिए उन्होंने जहां एक तरफ भारतीय जवानों का उत्साह बढ़ाया वहीं दूसरी तरफ चीन को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने दुनिया को अपनी बहादुरी का नमूना दिखाया है। लद्दाख में चीनी हरकतों पर तंज सकते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब विस्तारवाद का जमाना चला गया है। ये विकासवाद का वक्त है।
आपने और आपके साथियों ने जो बहादुरी दिखाई, उससे भारत की ताकत के बारे में दुनिया को एक संदेश गया है।
आपका साहस इन ऊंचाइयों से कहीं अधिक है जहां आज आप तैनात हैं। मैं एक बार फिर गलवां घाटी में शहीद हुए बहादुर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आत्मनिर्भर भारत का संकल्प, आपके इस त्याग, बलिदान, पुरुषार्थ के कारण और भी मजबूत होता है। 14 कॉर्प्स की बहादुरी के बारे में हर जगह बात की जाएगी। आपकी बहादुरी और वीरता के किस्से देश के हर घर में गूंज रहे हैं।