प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अचानक लेह का दौरा किया और जवानों से मिलकर उनकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने लेह स्थित अस्पताल का भी दौरा किया और वहां भर्ती जवानों से उनका हाल जाना। इस दौरान अस्पताल में ली गई उनकी तस्वीर को लेकर विवाद हो रहा है।

इस बीच रक्षा मंत्रालय ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है कि तीन जुलाई को लेह के जनरल अस्पताल दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कुछ लोगों द्वारा दुर्भावनापूर्ण और निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि पीएम ने जिस सुविधा का दौरा किया, वह अस्पताल का हिस्सा है।
मंत्रालय ने कहा, यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सशस्त्र बलों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है, इसको लेकर शक किया जा रहा है। सशस्त्र बल अपने कर्मियों को सर्वोत्तम उपचार देते हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि जिस सुविधा का पीएम ने दौरा किया था, वह जनरल अस्पताल का हिस्सा है। कोरोना संकट को देखते हुए यहां 100 बिस्तरों का प्रबंधन किया गया था।