प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में आज 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड पर राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। खास बात यह है कि भगवान श्रीराम ने अभिजीत मुहूर्त में जन्म लिया था और उसी मुहूर्त में आज मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। सीएम योगी और राज्यपाल ने पीएम मोदी का स्वागत किया है। वहीं, राम मंदिर पूजन लिए अयोध्या सज-धजकर तैयार है। भगवान रामलला को रत्न जड़ित हरे रंग के वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। अयोध्या में हर तरफ उल्लास नजर आ रहा है।

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि स्थल पर जाने से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की। उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे।
‘भूमि पूजन’ से पहले पीएम एक पारिजात (रात में फूल वाली चमेली) का पौधा लगाएंगे।