बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनका परिवार मुश्किल समय से गुजर रहा है। हाल ही में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या कोरोना वायरस से संक्रिमत पाए गए हैं। इस बारे में पता चलते ही इन सभी के फैंस व इन्हें पसंद करने वाले और करीबी इनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। इस बीच हॉलीवुड एक्टर व रेसलर जॉन सीना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जॉन सीना हॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो बॉलीवुड और उससे जुड़े हर घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन पारंपरिक कपड़ों में नजर आए तो वहीं अभिषेक बच्चन ने ब्लैक कलर का सूट पहना है।

हालांकि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की इस तस्वीर को साझा करते हुए जॉन सीना ने किसी भी तरह का पोस्ट या फिर कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन उनकी ओर से साझा की गई इस तस्वीर को बच्चन परिवार के लिए चिंता जाहिर करने के तौर पर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि शनिवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।