पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अंडरपास की मांग को लेकर पूरा कोदई गांव सहित दर्जन भर से ज्यादा गांव के ग्रामीणों ने अधिकारियों पर बरगलाने और मनमानी करने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने अंडरपास बनाने की मांग की है।
क्षेत्र के पूराकोदई, पूराचित्तू, चकायाशाह, सहवाजपुर, गोसाईकापूरा, शमशाबाद आदि गांव के अंजेश कुमार राय, सर्वेश राय, तरुण राय, ज्ञान प्रकाश, प्रदीप शर्मा, तेज बहादुर राय, प्रदीप कुमार राय, प्रमोद चतुर्वेदी, बजरंगी यादव, गौतम राय, सोनई यादव, धर्मेंद्र यादव, सतीश शर्मा, नितेश, सत्यनारायण, विवेक, पवन, विकास, राजेंद्र, अरविंद, ब्रह्मानंद, जगदंबा, इस्लाम, विजयबहादुर, राजेश राजभर, अशोक श्रीवास्तव, राम निहोर आदि ने बताया कि जब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हुआ तो अंडरपास की मांग की गई।
इसमें पानी निकासी को दिखाकर अधिकारियों ने बरगला दिया। कहा कि अंडरपास बनाया जा रहा है। जब जल निकासी के लिए नाले पर पुल निर्माण हुआ तो पता चला कि यह अंडरपास नहीं है। सड़क के दक्षिणी छोर से पीडब्ल्यूडी की पक्की सड़क शमशाबाद बाजार होते हुए खुरासों और फूलपुर को जोड़ता है। उत्तर में पीडब्ल्यूडी की सड़क पूराकोदई के प्राथमिक विद्यालय होते हुए कल्होरा घाट, दुर्वासा धाम होते हुए फूलपुर निकलती है।