आजमगढ़। उप्र एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पैकेज छह और पांच का निरीक्षण के साथ ही किसुनदासपुर स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। गुणवत्ता की जांच के लिए उन्होंने सड़क को जगह-जगह खुदवा कर भी देखा। दोनों पैकेज पर बन रहे टोल प्लाजा के स्ट्रक्चर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। अब दिसंबर-जनवरी तक इसके चालू होने की उम्मीद है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दीपावली तक इसे शुरू करने का वादा किया था।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लखनऊ के चांद सराय से गाजीपुर के हैदरिया तक बनने वाले 340 किमी लंबे छह लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लगभग 84 किमी का हिस्सा जनपद से होकर गुजर रहा है।