आजमगढ़ जनपद में अभी टिड्डी दल का खतरा टला नहीं है। लगातार बारिश से टिड्डियों का दल कई खेमों में बंट गया है। गुरुवार को जौनपुर की सीमा से घुसा टिड्डियों का दल किसी तरफ निकल गया था। इससे कृषि विभाग का साथ ही किसानों ने राहत की सांस ली थी। शुक्रवार सुबह में शाहगंज की सीमा से टिड्डियों का दो और दल जनपद की सीमा में घुसा है। हालांकि ये काफी ऊंचाई पर उड़ रहा है। इसलिए अभी नुकसान नहीं हुआ है। मार्टीनगंज तहसील के मोलनापुर, छित्तेपुर और कौरा गहनी में इन्हें देखा गया है। जानकारी होते ही कृषि विभाग की टीम के अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

जौनपुर की ओर से से चला टिड्डियों का दल गुरुवार को जनपद पहुंचा था। दीदारगंज, मार्टीनगंज होते हुए ये सरायमीर, रानी की सराय आदि से होकर वापस जौनपुर की ओर निकल गया था। पूरे दिन भारी बारिश होने के कारण टिड्डियों के दल के बिखरने की आशंका जताई जा रही है। छोटे-छोटे झुंड में ये आसमान में काफी ऊपर उड़ रहे हैं। हालांकि अभी कहीं खास नुकसान की शिकायतें सामने नहीं आई है।