उत्तर प्रदेश के बागपत में भाजपा विधायक योगेश धामा ने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या में कुख्यात सुनील राठी का हाथ है। उन्होंने एसपी पर अपराधियों के संरक्षण का आरोप लगाया और तत्कालीन एसओ की भूमिका की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि खोखर की हत्या में मनमर्जी से नामजदगी की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी कहेगी, तभी जिला पंचायत चुनाव लड़ेंगे।
जिला पंचायत कार्यालय में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत में विधायक धामा ने कहा कि संजय खोखर की हत्या में अपरोक्ष रूप से सुनील राठी का हाथ है। खोखर मेरा नजदीकी था और पार्टी का पुराना वफादार था। दहशत फैलाने के लिए उसकी हत्या की गई।
एसपी अजय कुमार सिंह पर आरोप लगाया कि वह जब से जिले में आए हैं, तब से राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं। पुलिस सुनील राठी को बचाने का काम कर रही है। राजबाला चौधरी के लाइसेंस को निरस्त करने के बजाए निलंबित किया गया है, इससे भी अधिकारियों की भूमिका पर सवाल है।